पश्चिम बंगाल की सैलानी को थप्पड़ मारा, फिर गले से पांच लाख के सोने की चेन ले भागे बाइक सवार

बाइक सवार बदमाशों ने सर्किट हाउस के सामने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. महिला ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:02 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई की घटनाएं रुक ही नहीं रही है. गुरुवार दिन दहाड़े नगर थानांतर्गत सर्किट हाउस के सामने आरएन बोस रोड स्थित सत्संग वेद भवन के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बारुईपुर ऋषि बंकिम नगर से सत्संग आश्रम आयी एक अनुयायी महिला के गले से पांच लाख मूल्य के लॉकेट लगे सोने की चेन की छिनतई कर ली. इसके बाद तेज गति में बाइक सवार दोनों बदमाश भाग निकले. इस संबंध में उक्त सत्संग आश्रम की अनुयायी पीड़ित महिला संचिता सरदार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक अनुयायी महिला मंदिर से पूजा कर वेद भवन तरफ से सत्संग आश्रम आ रही थी. उसी क्रम में सर्किट हाउस के सामने स्थित आरएन बोस रोड में वेद भवन के समीप बाइक सवार बदमाश ने महिला के गाल में थप्पड़ मारा. इससे उसने अपना सिर दूसरे तरफ मोड़ा ही था कि बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उसके गले से चार भर से अधिक की सोने की चेन खींच ली. इसके बाद वे दोनों तेज गति में भाग निकले. पीड़ित महिला के मुताबिक छिनतई हुई चेन उसकी खानदानी हार थी. उसकी कीमत पीड़ित महिला ने करीब पांच लाख रुपये बतायी है. उसने बताया कि उक्त हार उसके घर की दो-तीन पीढ़ी की महिलाएं धारण करते आ रही है. घटना के दौरान वह अपने पति प्रशांत कुमार सरदार के साथ टोटो पर थी. मामले में पीड़ित महिला ने नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह करते हुए छिनतई हुई सोने की चेन बरामद करने की मांग की है. पूरा घटनाक्रम समीप के एक सीसीटीवी में कैद भी हुआ है, जिसमें छिनतई करने वाले स्पष्ट दिख रहे हैं.

कोर्ट रोड वीआईपी चौक के समीप भी महिला के गले से चेन छिनतई

देवघर. गुरुवार शाम 5:44 बजे नगर थानांतर्गत वीआईपी चौक के समीप कोर्ट रोड स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के समीप गली में स्थित घर खोल रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने लॉकेट लगे करीब तीन भर सोने की चेन छिनतई कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी उत्तम कुमार राय ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि अपनी बहन सुनीता सिंह चौधरी, उसकी बहू प्रियंका व पत्नी सुनीता राय के साथ वह बाजार से घर लौटे. उनकी बहन घर का गेट खोल रही थी और बहन की बहू व पत्नी पीछे से आ रही थी. इस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश आगे बढ़कर पीछे लौटे और गेट खोल रही उनकी बहन के गले से सोने की चेन की झपटमारी कर ली. वे लोग काले रंग की अपाची बाइक से थे. तेज गति में गली से निकलकर आगे टावर चौक की तरफ भाग निकले. हो-हल्ला करते हुए उनलोगों का उत्तम ने पीछा भी किया, किंतु वे दोनों तेज गति में भाग निकले. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पीड़ित के मुताबिक उनकी दीदी की छिनतई हुई सोने की चेन में ( एस ) लिखा लॉकेट भी लगा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version