देवघर : पुराना सदर अस्पताल में जल्द बनेगा 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल

यह स्वीकृति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के कोविड-19 महामारी संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन के लिए इमरजेंसी आपातकालीन कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज के रूप में स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:47 AM

देवघर : कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने की स्थिति में आपातकालीन व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है. पुराना सदर अस्पताल में 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से आवंटन रिलीज कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इसीआरपी मद से वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस अस्पताल का निर्माण होना है. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने निर्माण कार्य के लिए 3,47,76,700 रुपये के आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है.


पत्र में दी गयी स्वीकृति 

उन्होंने पत्र में कहा है कि यह स्वीकृति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के कोविड-19 महामारी संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन के लिए इमरजेंसी आपातकालीन कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज के रूप में स्वीकृति दी गयी है, ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके व भविष्य में कोविड-19 के प्रकोप से सफलतापूर्वक मुकाबला किया जा सके. हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार का अबतक कोई पत्र प्राप्ति नहीं हुआ है. पत्र मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Also Read: देवघर : आठ दिसंबर तक होगी बारिश, तेजी से लुढ़केगा पारा

Next Article

Exit mobile version