Deoghar news : दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से 50 हजार ले उड़े उचक्के, पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मधुपुर के भेड़वा इलाके में एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार उड़ा लिये. व्यक्ति ने बताया कि बैंक से रुपये निकालकर वह एक कपड़े की दुकान में गया था, दुकान से निकलने पर उसे डिक्की टूटी हुई मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:27 PM

मधुपुर . शहर के गांधी चौक से भेडवा के नबी बक्स रोड निवासी राजू दास की बाइक का डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना को लेकर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है. मामले में राजू दास ने पुलिस को बताया कि वे रामयश रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से रुपये की निकास कर गांधी चौक स्थित एक किराना दुकान के पास बाइक खड़ी कर बच्चों का कपड़ा खरीदने के लिए दुकान के अंदर गये. बताया कि कुछ देर बाद वापस उस जगह पर लौटे तो डिक्की टूटी हुई देखी. वहीं डिक्की में रखे रुपये गायब थे. पीड़ित ने बताया कि खोजबीन और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नही मिला. लेकिन जिस किराना दुकान के पास बाइक खड़ी की थी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी है. कहा की बैंक के सीसीटीवी कैमरा में भी घटना को देखने से पता चल पायेगा कि बदमाशों ने बैंक से ही उसका पीछा किया है. बैंक और किराना दुकान के कैमरे में एक ही युवक नजर आ रहा है. कैमरा दूर रहने के कारण चेहरा साफ नही दिख रहा है. पीड़ित ने मामले में पुलिस से कारवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version