Deoghar News : शिक्षक के खाेये मोबाइल से 50 हजार रुपये की निकासी

सारठ थाना क्षेत्र के सधरिया स्कूल में कार्यरत शिक्षक करौं निवासी विकास बॉल के खोये हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा 50 हजार रुपये की ऑनलाइन निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:36 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के सधरिया स्कूल में कार्यरत शिक्षक करौं निवासी विकास बॉल के खोये हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा 50 हजार रुपये की ऑनलाइन निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक विकास देवघर के करनीबाग मुहल्ले में स्थित देवघर पब्लिक स्कूल के पीछे घर बनाकर रहते हैं और यहीं से रोज स्कूल आना-जाना करते हैं. स्कूल से आने के क्रम में छह दिसंबर को वे रास्ते में मनीगढ़ी हटिया में सब्जी खरीद रहे थे. उसी क्रम में उनका मोबाइल जैकेट के पॉकेट से किसी ने चोरी कर ली. घटना के तुरंत बाद उन्होंने मोबाइल में लगे एक सिम कार्ड को तुरंत बंद करा लिया, लेकिन तकनीकी कारणों से मोबाइल में लगा दूसरा सिम कार्ड बंद नहीं हो पाया. जिस सिम कार्ड को वे बंद नहीं करा पाये थे, वहीं नंबर उनके एकाउंट से जुड़ा था और उसी नंबर के यूपीआइ मोबाइल में इंस्टॉल कर ट्रांजेक्शन करते थे. उनके खाये हुए मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआइ के जरिये 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि चार बार में 10-10 हजार व पांचवीं बार में पांच हजार रुपये की निकासी की गयी है. साथ ही छठी बार में उनके एकाउंट से 4998 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर ली गयी है. इस संबंध में मैसेज आते ही उन्होंने साइबर क्राइम के ऑनलाइन नंबर 1930 पर पहले शिकायत दर्ज की. उसके बाद साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले में शिक्षक विकास ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स चार बार में 10-10 हजार व पांचवीं बार में 5000 रुपये की निकासी, छठे बार में 4998 रुपये की कर ली ऑनलाइन शॉपिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version