जसीडीह . देवघर प्रखंड के राजाडीह मैदान में बुधवार को झामुमो ने सदस्यता अभियान सह पंचायत पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया.युवा मोर्चा के पूर्व जिला सचिव प्रकाश पांडे के नेतृत्व में प्रखंड के खसपैका व मसनजोरा पंचायत के 500 से अधिक महिला व पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता फॉर्म खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी. सभी ने 10 रुपये शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण की. सभी को पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान खसपैका पंचायत में अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, सचिव सुनील दास, कोषाध्यक्ष विष्णु वर्मा, संगठन सचिव दशरथ वर्मा व मसनजोरा पंचायत में अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव शिवलाला मुर्मू, संगठन सचिव देवेंद्र यादव को बनाया गया. जिला संयोजक प्रमुख संजय शर्मा ने कहा कि लोगों ने झामुमो में आस्था रखते हुए सदस्य बनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. वहीं प्रकाश पांडेय ने कहा कि यह अभियान हमारे संगठन को और मजबूत बनायेगा. इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि शबीर अंसारी, देवघर प्रखंड संचालन समिति प्रमुख विपिन यादव, गोपाल दास, दीपक दास, संतोष दास, नंदकिशोर दास, सूरज झा, महेंद्र यादव, सुखलाल हेंब्रम, महादेव पंडित, देवेंद्र यादव, साजन चौधरी, सपन मिश्रा, भगलू खान, अजीत दास, शशि यादव, पन्ना कोल,अशोक कोल, मो हकीम, अजीत राजहंस, विश्वजीत राजहंस, शंभू ठाकुर, निरंजन राउत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है