मनरेगा में लूट आंदोलन की धमकी
देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के प्रधान महासचिव संजय मंडल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में मनरेगा योजना लूट खसोट का माध्यम बन गया है. इस योजना का लाभ मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है. बिचौलिये श्रमिकों की कमाई पर फल फूल रहे हैं. श्री मंडल ने […]
देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के प्रधान महासचिव संजय मंडल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में मनरेगा योजना लूट खसोट का माध्यम बन गया है. इस योजना का लाभ मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है. बिचौलिये श्रमिकों की कमाई पर फल फूल रहे हैं.
श्री मंडल ने कहा कि देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा योजना से बन रहे कूप का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इसकी सही जांच की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रांची में ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के मनरेगा में अव्वल कार्य दर्शाया गया है जो हकीकत से परे हैं. मजदूर संघ इसके विरुद्ध आंदोलन चलाने जा रही है.