लकड़ी लदा ट्रक जब्त, रात को पुलिस ने थाने से छोड़ा
देवघर: पुलिस ने संदेह के आधार पर लकड़ी लोड एक टाटा-407 ट्रक को पकड़ा. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त ट्रक जेएच 15 ई 3451 पर कीमती लकड़ी लोड था. उक्त ट्रक को शंका के आधार पर एक पुलिस जवान ने पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]
देवघर: पुलिस ने संदेह के आधार पर लकड़ी लोड एक टाटा-407 ट्रक को पकड़ा. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त ट्रक जेएच 15 ई 3451 पर कीमती लकड़ी लोड था. उक्त ट्रक को शंका के आधार पर एक पुलिस जवान ने पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया.
उक्त पुलिस जवान को चालक द्वारा लोड लकड़ी का कोई कागजात नहीं दिखाया गया था.
हालांकि रात में उक्त ट्रक को छानबीन के बाद थाने से छोड़ दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजु गंझू ने कहा कि ट्रक लोड लकड़ी जलावन का था. बाद में उसका कागजात प्रस्तुत किया. इसके बाद ट्रक को मुक्त कर दिया गया. पिछले दिनों पुलिस ने एक स्कॉरपियो में शराब जब्त किया था, उसे भी थाने से छोड़ दिया गया.