नहीं माना तो ऐसे किया हलाल
राजेश को पहले भी जमीन पर रोका था आरोपितों ने देवघर : राजेश की हत्या जिस जगह हत्या हुई है, उसके सामने का होटल उसके चाचा शंभू दास का है. चाचा के अनुसार घर बगल में ही है इसलिए वे गाय दूहने गये थे. वहीं होटल में पुत्र रुपेश दास व स्टाफ अनुप नंदन था. […]
राजेश को पहले भी जमीन पर रोका था आरोपितों ने
देवघर : राजेश की हत्या जिस जगह हत्या हुई है, उसके सामने का होटल उसके चाचा शंभू दास का है. चाचा के अनुसार घर बगल में ही है इसलिए वे गाय दूहने गये थे. वहीं होटल में पुत्र रुपेश दास व स्टाफ अनुप नंदन था. गोली की आवाज सुनाई पड़ी तो दौड़े. घटनास्थल पहुंचे तो हमलावरों को भागते देखा.
आरोपितों ने राजेश की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि खोरादह के एक रवानी जी की जमीन से काम करा कर राजेश घर लौट रहा था. उस जमीन पर आरोपितों ने राजेश को पहले भी रोका था. वहीं काम कराने से मना भी किया था.