9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजाइन बनाने के सीखे गुर

देवघर: कॉर्निक के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर अक्षर एवं डिजाइन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि डीपीआरओ विंदेश्वरी झा, ताराचंद जैन, डा आनंद जैन, जैन कमल, पवन रॉय व शत्रुघA प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया. कार्यक्रम के समापन पर डीसी अमीत कुमार पहुंचे. उन्होंने जैन […]

देवघर: कॉर्निक के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर अक्षर एवं डिजाइन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि डीपीआरओ विंदेश्वरी झा, ताराचंद जैन, डा आनंद जैन, जैन कमल, पवन रॉय व शत्रुघA प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया. कार्यक्रम के समापन पर डीसी अमीत कुमार पहुंचे. उन्होंने जैन कमल को शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम मुंबई के प्रसिद्ध कला संपादक जैन कमल ने लोगों को डिजाइन सिद्धांत, ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल फोटोग्राफी, टाइपोग्राफी, रंग परिवार का इस्तेमाल, पेज ले-आउट, प्रोडक्शन, विज्ञापन डिजाइन, प्रकाशन डिजाइन, वर्ड प्रॉसेसिंग, ग्राफिक डिजाइन व सोसाइटी आदि की जानकारी देते हुए विभिन्न डिजाइन को सरल तरीके से बनाने की विधि बतायी. पहले सत्र में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विशेषताएं बतायी गयी. दूसरे सत्र में डिजाइन के विषय में बताया, जबकि अंतिम सत्र में प्रश्नोत्तरी रखा गया. इस संबंध में कॉर्निक के संस्थापक सह सचिव पवन राय ने बताया कि कॉर्निक अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है. इसमें कला के विकास से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. मंच संचालन रोशन मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन शत्रुघA प्रसाद ने दिया.

क्या कहा अतिथियों ने
डीसी अमीत कुमार ने कहा कि देवघर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना खुशी की बात है. इससे युवाओं में अक्षर के प्रति समझ विकसित होगी है. डीपीआरओ विंदेश्वरी झा ने कहा कि अक्षर ब्रrा है. जीवन में अक्षर का बहुत महत्व है. इस कार्यक्रम से युवाओं को काफी लाभ मिला है. ताराचंद जैन ने कहा कि पहली बार डिजाइन के विषय में नहीं समझ पाये थे. अब काम देख कर काफी प्रभावित हुए हैं. यह कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल योजना का अंग ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें