दुमका: जिले की पुलिस ने दुमका के सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा के वाहन से बीती रात 8 लाख 15 हजार 5 सौ रुपये जब्त किया है. यह राशि उस वक्त जब्त की गयी जब सहायक खनन पदाधिकारी दुमका से देर शाम वापस अपने घर के लिए देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में तालझारी के पास पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो यह रुपये बरामद किये गये. श्री शर्मा दुमका में पदस्थापित हैं, लेकिन वहीं से आना-जाना वे किया करते हैं.
पुलिस को मिली थी बड़ी राशि ले जाने की सूचना : जिले के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि कल जानक ारी मिली थी कि सहायक खनन पदाधिकारी काफी राशि लेकर दुमका से देवघर जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने उन्हें चेक किया. इस चेकिंग के दौरान उनके पास से 8.15 लाख रुपये बरामद किये गये. यह पैसे कहां से आये व किस उद्देश्य से ले जाये जा रहे थे, इसकी जांच हो रही है.
श्री शर्मा का हो चुका है तबादला
सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा का तबादला पाकुड़ जिला में कर दिया गया है. सोमवार को ही उनके द्वारा अपना प्रभार दिये जाने की चर्चा थी. इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि तबादले की खबर के बाद से पिछले दो-तीन दिनों से जिला खनन कार्यालय में बड़ी तेजी से वैसी संचिकाएं निबटायी गयी थी, जो लंबे समय से पेंडिंग थीं. काम को सलटाने के लिए कई खनन माफियाओं का जमघट भी कार्यालय में देखा जा रहा था.
गलत ढंग से नहीं ले जा रहे थे पैसे : शर्मा
सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि वे पैसे गलत ढंग से नहीं ले जा रहे थे. ये पैसे खनिज व्यवसायी मानिकचंद बागड़ी व ओमप्रकाश के थे, जिन्होंने उनके ड्राइवर को दिया था, ताकि वह मानिकचंद के भगीने को दे दें. इन पैसों को इनकम टैक्स में जमा किया जाना था.