दुमका में खुशबू की कुर्बानी, डीसी ने शौचालय विहीन घरों की मांगी रिपोर्ट

दुमका: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने खुशबू की आत्महत्या की घटना को दु:खद व विडंबनापूर्ण बताया है. उन्होंने मामले को लेकर पुलिस जांच को त्वरित करने तथा जांच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई करने का निदेश दिया है. साथ ही डीसी ने पेयजल स्वच्छता विभाग प्रमंडल एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता को शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:28 AM
दुमका: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने खुशबू की आत्महत्या की घटना को दु:खद व विडंबनापूर्ण बताया है. उन्होंने मामले को लेकर पुलिस जांच को त्वरित करने तथा जांच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई करने का निदेश दिया है. साथ ही डीसी ने पेयजल स्वच्छता विभाग प्रमंडल एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र एवं शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सघनता से जांच कर शौचालय विहीन घरों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा निर्मल ग्राम प्रावधान के तहत एक से दो माह में अभियान चलाकर शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनाने का निर्देश दिया. वहीं जो घर निर्मल ग्राम के तहत नहीं आते और शौचालय विहीन है, उन परिवारों को भी हर संभव मदद देने की बात कही.

घर बनाने में ही कर्ज हो गया था
खुशबू को घर में शौचालय न होने की तकलीफ थी. हम शौच के लिए सुबह मैदान गये थे, लौटे तो बेटी फंदे में लटक रही थी. सर्वे के लिए एक बार लोग आये थे, पर कुछ भी नहीं हुआ. बेटी बड़ी हो गयी थी. घर बनाने में ही कर्ज हो गया था. शौचालय कहां से बनाते. गरीब का कहीं गुजारा नहीं है.
संजु देवी, खुशबू की मां

Next Article

Exit mobile version