साइबर क्राइम का गढ़ बना मधुपुर
मधुपुर: साइबर अपराध करने वाले गिरोह मधुपुर समेत आसपास के इलाकों में तेजी से फैलते जा रहे हैं. मधुपुर के अलावे आसपास सटे करौं, सारठ, पालोजोरी, मारगोमुंडा, जामताड़ा जिले के करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र में कम से कम 50 गांव ऐसे हंै, जहां 500 से अधिक अपराधी साइबर क्राइम से जु़ड़े हुए हैं. सारठ, […]
मधुपुर: साइबर अपराध करने वाले गिरोह मधुपुर समेत आसपास के इलाकों में तेजी से फैलते जा रहे हैं. मधुपुर के अलावे आसपास सटे करौं, सारठ, पालोजोरी, मारगोमुंडा, जामताड़ा जिले के करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र में कम से कम 50 गांव ऐसे हंै, जहां 500 से अधिक अपराधी साइबर क्राइम से जु़ड़े हुए हैं. सारठ, मधुपुर व करमाटांड़ के इलाके में इनकी सक्रियता सबसे अधिक है.
कई राज्यों की पुलिस कर चुकी है छापेमारी
साइबर क्राइम को अंजाम देते हुए यहां के अपराधी देश के विभिन्न शहरों से अब तक करोड़ों रुपये उड़ा चुके हैं. तमिलनाडु में 200 से अधिक पुलिसकर्मी भी इनके शिकार बन चुके हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तमिलनाडु, बेंगलुरू, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों की पुलिस ने अब तक मधुपुर व आसपास के इलाके में छापेमारी की है. हालांकि इस मामले में बहुत अधिक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं.
क्यों है इन इलाकों में गिरोह सक्रिय
साइबर क्राइम में संलिप्त अपराधी रातोंरात लखपति बनते जा रहे हैं. कई तरह के वाहन भी अचानक खरीद रहे हैं. वहीं पुलिस की टीम पूरी तरह से सुस्त है. जामताड़ा व देवघर जिले में पुलिस के क्राइम सेल की निष्क्रियता व पुलिस को आधुनिक तकनीक की जानकारी नहीं होना इसकी वजह बतायी जाती है. पुलिस तंत्र के पास टेक्नोलॉजी की कमी के कारण अपराधी हमेशा बचकर निकल जाते हैं.
अपराधियों को किया जाता है प्रशिक्षित
साइबर क्राइम के मामले में नये लड़कों को पुराने अपराधी प्रशिक्षण देकर उनसे भी पैसा लेते हैं. वहीं कई पुराने अपराधियों ने माहवारी वेतन पर भी नवयुवकों व छोटे-छोटे अपराधियों को अपने साथ रख लिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर क्राइम करने वाले सक्रिय हैं. लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. तकनीकी रूप से पुलिस को और सक्षम होना पड़ेगा.