7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के प्रतीक आइडीडीएस के आयोजक दल में शामिल

देवघर: अंतरराष्ट्रीय विकासोन्मुख डिजाइन समिट 2015 के लिए देवघर के प्रतीक प्रसून को मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी (यूएमएएसएस ) अमेरिका ने अपने आयोजक दल में शामिल किया है. प्रतीक देवघर के आदर्श कॉलोनी बंपास टाउन के निवासी हैं. इनके पिता आरके ठाकुर ग्रामीण बैंक में मैनेजर है. समिट का आयोजन इस वर्ष चेन्नई में किया गया है, […]

देवघर: अंतरराष्ट्रीय विकासोन्मुख डिजाइन समिट 2015 के लिए देवघर के प्रतीक प्रसून को मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी (यूएमएएसएस ) अमेरिका ने अपने आयोजक दल में शामिल किया है. प्रतीक देवघर के आदर्श कॉलोनी बंपास टाउन के निवासी हैं. इनके पिता आरके ठाकुर ग्रामीण बैंक में मैनेजर है. समिट का आयोजन इस वर्ष चेन्नई में किया गया है, जो 6 जुलाई से 1 अगस्त 2015 तक चलेगा. इस कार्यशाला का उद्देश्य गरीबों के लिए कम खर्च में अच्छे स्वास्थ्य का समाधान खोजना है. पेशे में मैकेनिकल इंजीनियर प्रतीक की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. प्रतीक वर्षो से गरीबों के लिए कार्य करते रहे हैं.
घाना में मनवाया था अपना लोहा
इनकी लगन एवं दक्षता को देखते हुए एमआइटी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला 2009 में प्रतिभागी के रूप में चयन किया था, जो पश्चिम अफ्रीकी देश घाना में आयोजित था. उस कार्यशाला में प्रतीक ने कचरा से बहुत ही कम खर्च पर बैटरी का बुनियादी ढांचा तैयार किया था. इसका उपयोग कर आठ एलक्ष्डी बल्ब जलाने में किया जा सकता है. प्रतीक ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि कार्यशाला के लिए विश्व के देशों के 39 प्रतिभागियों का चयन किया गया है.

इसमें 20 प्रतिभागी विद्यार्थी हैं. इसमें कई देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि चार सप्ताह तक चलनेवाले इस कार्यशाला के आइडीडीएस आरोग्यम का नाम दिया गया है. इस दौरान प्रतिभागी कम खर्च पर एक ऐसी तकनीक विकसित करने का प्रयास करेंगे, जो कर्म खर्च पर सुदूर इलाके में रहनेवाले दुनिया के गरीबों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां का सामना कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें