सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, जाम
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित जमुनियां के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक मोहनपुर थाना के ही बलथर पंचायत स्थित बाबूपुर कुरा टोला गांव निवासी ऐतवारी यादव का पुत्र देवेंद्र यादव(27) है. देर शाम देवेंद्र अपनी बाइक(जेएच 4जी-6595) से बाबबूपुर से अपना ससुराल सरैयाहाट प्रखंड के […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित जमुनियां के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक मोहनपुर थाना के ही बलथर पंचायत स्थित बाबूपुर कुरा टोला गांव निवासी ऐतवारी यादव का पुत्र देवेंद्र यादव(27) है. देर शाम देवेंद्र अपनी बाइक(जेएच 4जी-6595) से बाबबूपुर से अपना ससुराल सरैयाहाट प्रखंड के पिछरी गांव जा रहा था तभी सरैयाहाट व मोहनपुर के बॉर्डर के समीप बुढ़वाकुरा-जमुनियां के बीच बाइक का संतुलन बिगड़ गया व बाइक पेड़ से टकरा गयी.
इससे देवेंद्र का सिर फट गया व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि रास्ते में पुलिया की वजह से देवेंद्र की बाइक का संतुलन बिगड़ा व बाइक सीधे पेड़ से टकरा गयी.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. इससे मोहनपुर व सरैयाहाट की ओर वाहनों की कतार लग गयी. इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा, रामप्रसाद यादव, जयनारायण यादव व बिनोद यादव आदि पहुंचे. इस दौरान सीओ शैलेश कुमार से मुआवजा को लेकर वार्ता हुई व उसके बाद 20 हजार रुपये का मुआवजा, मृतक की विधवा को पेंशन व इंदिरा आवास आदि का आश्वासन दिया गया. रात में ही दस हजार का चेक प्रधान सहायक शंभु प्रसाद सिंह ने घटना स्थल पर सौंप दिया व करीब ढाई घंटे बाद जाम टूटा.