तीन माह में शुरू होगा प्लांट निर्माण का काम

देवघर/ देवीपुर: जिले के देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल को मिलकर चार हजार एकड़ जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट लगाने के लिए जमीन चिह्न्ति करने का काम चालू हो गया है. प्लांट का मुख्य केंद्र पहाड़पुर गांव होगा. सोमवार को सर्किट हाउस में सांसद निशिकांत दुबे की उपस्थिति में अडानी ग्रुप के जीएम राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:37 AM
देवघर/ देवीपुर: जिले के देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल को मिलकर चार हजार एकड़ जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट लगाने के लिए जमीन चिह्न्ति करने का काम चालू हो गया है. प्लांट का मुख्य केंद्र पहाड़पुर गांव होगा. सोमवार को सर्किट हाउस में सांसद निशिकांत दुबे की उपस्थिति में अडानी ग्रुप के जीएम राजीव कुमार, देवघर सीओ शैलेश कुमार व देवीपुर सीओ अजय तिर्की समेत संबंधित अमीन की बैठक हुई. सोमवार से ही जमीन का सर्वे चालू हो गया.

एक अमीन को प्रतिनियुक्त कर दिया गया. जिला प्रशासन शुक्रवार तक जमीन को चिह्न्ति कर रिपोर्ट तैयार कर नोटिफिकेशन कर देगी. 13 जुलाई को अडानी ग्रुप जमीन के लिए आवेदन देगी. राज्य सरकार ने जमीन का दर तय करने के लिए वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में कमेटी बना दी है. इस चार हजार एकड़ जमीन में 1400 एकड़ सरकारी, 500 एकड़ प्रधानी व शेष रैयती जमीन है. इसमें एक भी परिवार विस्थापित नहीं होगा.

देश का सबसे उत्कृष्ट प्लांट होगा : सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि 4000 एकड़ जमीन में 1400 एकड़ सरकारी, 500 एकड़ प्रधानी व शेष रैयती जमीन प्रस्तावित है. इसमें एक भी परिवार विस्थापित नहीं होगा. यह देश का पहला प्लांट होगा, जहां एक भी परिवार विस्थापित नहीं होने वाला है. जमीन की प्रक्रिया पूरी होते ही सरकारी जमीन पर अडानी ग्रुप प्लांट के लिए काम चालू कर सकती है. शेष जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी रहेगा. श्री दुबे ने कहा कि चार हजार एकड़ भू-खंड में कोयला से यूरिया, पावर प्लांट, गैस, मैथनॉल व अलकतरा का प्लांट लगेगा. यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा, जहां एक ही जगह डायरेक्ट कोल टु लिक्विड बनाये जायेंगे.
इन गांवों की जमीन चिह्न्ति का काम तेज
देवघर प्रखंड के अंतर्गत जोंगी, चपरीया, धनपहरी, पिछड़ीबाद व देवीपुर प्रखंड के बुच्ची, बसविरया, रोशनी पहाड़ी के तराई वाला क्षेत्र में जमीन को चिन्हित करने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. यह पूरा क्षेत्र मथुरापुर स्टेशन के पूर्व दिशा की ओर पड़ता है. जबकि शेष गांव मधुपुर अंचल के गांवों की जमीन होगी.

Next Article

Exit mobile version