मॉडल निर्माण में विज्ञान शिक्षक बच्चों का करेंगे मार्गदर्शन
देवघर: इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिले भर के हाइस्कूलों के साइंस शिक्षकों, प्रभारियों व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ उदय नारायण शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए इसके राष्ट्रीय महत्ता बताये. कहा : सभी की अपनी सोच होती है. […]
देवघर: इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिले भर के हाइस्कूलों के साइंस शिक्षकों, प्रभारियों व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में किया गया.
मुख्य अतिथि डीइओ उदय नारायण शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए इसके राष्ट्रीय महत्ता बताये. कहा : सभी की अपनी सोच होती है. बौद्धिक क्षमता के आधार पर वह साइंस के क्षेत्र में अनूठा प्रयोग करना चाहते हैं. यह इंस्पायर अवार्ड स्कीम बच्चों के आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा. नोडल शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिले के 783 छात्रों को मॉडल निर्माण के लिए पांच-पांच हजार रुपये का वारंट दिया गया है. विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन में छात्र सभी मॉडल का निर्माण करेंगे. मॉडल निर्माण सहित राइटअप कैसे लिखा जाये. कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गयी.
जिस प्रखंड में साइंस के शिक्षक नहीं हैं, वहां साइंस टीचर की टीम तैयार कर मॉडल निर्माण में बच्चों को मदद की जायेगी. विद्यालय स्तर पर मॉडल का निर्माण जुलाई अंत तक पूरा कर लेना है. जिलास्तर पर मॉडल प्रदर्शन का आयोजन सितंबर में किया जायेगा. जिलास्तर के बाद राज्यस्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के साइंस शिक्षकों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंडों के बीइइओ आदि उपस्थित थे.