देवघर. लोहिया कपरूरी विचार मंच के संस्थापक अनिरुद्ध आजाद ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के नाम खुला पत्र जारी किया है. श्री आजाद ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर देवघर में हुए काजू व बीज घोटाला और उन पर घोटालेबाजों द्वारा किये गये झूठे मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच नहीं हुई तो 23 जुलाई को 11.30 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेंगे.
जिसकी लिखित शिकायत डीसी और एसपी को दिये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे उन लोगों ने छह जुलाई को कोर्ट में झूठा मुकदमा दायर कर दिया. जबकि उन लोगों से कभी उनकी मुलाकात भी नहीं हुई है. श्री आजाद ने कहा कि इस आरोप के बाद अब उनके सामने जीवन त्यागने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. इसलिए 15 दिनों के अंदर यदि काजू प्लांटेशन, धान बीज घोटाला और झूठे मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चई सामने नहीं लाया गया तो 23 जुलाई को आत्महत्या कर लेंगे.