छात्र चेतना ने फूंका सांसद-विधायक का पुतला

देवघर/मोहनपुर: कांवरिया पथ के समीप गौरीगंज-दुम्मा सड़क की हालत जर्जर है. सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील है. बरसात में इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जजर्र सड़क के कारण बुधवार को एक बाइक चालक गिर गया. वहीं बाइक सवार महिला का हाथ टूट गया. बताया जाता है कि उक्त महिला विश्वानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:21 AM
देवघर/मोहनपुर: कांवरिया पथ के समीप गौरीगंज-दुम्मा सड़क की हालत जर्जर है. सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील है. बरसात में इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जजर्र सड़क के कारण बुधवार को एक बाइक चालक गिर गया. वहीं बाइक सवार महिला का हाथ टूट गया. बताया जाता है कि उक्त महिला विश्वानी गांव की तरफ रहती है. इसे लेकर आक्रोशित छात्र चेतना संगठन ने विरोध जताते हुए गौरीगंज-दुम्मा मार्ग पर सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास का पुतला फूंका.
इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि सड़क जजर्र रहने से इस इलाके के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव के सांसद व विधायक ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी. अगर यह सड़क जल्द नहीं बनी तो टावर चौक पर गांधी प्रतिमा के समीप आंदोलन होगा. विरोध करने वालों में छात्र चेतना संगठन के कुंदन कुमार, बंटी कुमार, साकेत, ऋषि कुमार, मृत्युंजय कुमार व विजय दास आदि थे.
एक करोड़ में निकला सड़क मरम्मत का टेंडर
ग्रामीण कार्य विभाग(आरइओ) से खिजुरिया से दुम्मा तक जर्जर सड़क की मरम्मत का टेंडर संख्या(01/2015-16) सात जुलाई को कार्यपालक अभियंता के स्तर से निकाला गया है. करीब एक करोड़ रुपये इस सड़क की मरम्मत में खर्च होगी. एग्रीमेंट के अनुसार तीन माह के अंदर सड़क कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
इस जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी व वार्ड सदस्य अमर पासवान ने नौ जून को डीसी अमीत कुमार व जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी को बैठक के दौरान पत्र सौंपकर की थी. डीसी व जिप अध्यक्ष ने आरइओ के कार्यपालक अभियंता एके सिंह को इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. वार्ड सदस्य ने कहा कि एक सप्ताह पहले कार्यपालक अभियंता से मिलकर सावन से पहले सड़क मरम्मत की मांग रखी गयी तो अभियंता ने तत्काल मोरम डालने का आश्वासन दिया व सावन के बाद सड़क का पक्कीकरण टेंडर के माध्यम से हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version