दंडाधिकारी की मौजूदगी में ली गयी अंजलि की हैंडराइटिंग
देवघर: चांदनी हत्याकांड में कोर्ट के निर्देश पर दंडाधिकारी ने मंडल कारा पहुंच कर काराधीन उसकी सहेली अंजलि की हेंडराइटिंग नमूना लिया. यह प्रक्रिया दो दिन पूर्व ही पूरी कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार दंडाधिकारी अनूप तिर्की ने कारा पहुंच कर अंजलि से किसी मामले में पेज लिखाया. उसके बाद उसे नमूना के […]
देवघर: चांदनी हत्याकांड में कोर्ट के निर्देश पर दंडाधिकारी ने मंडल कारा पहुंच कर काराधीन उसकी सहेली अंजलि की हेंडराइटिंग नमूना लिया. यह प्रक्रिया दो दिन पूर्व ही पूरी कर ली गयी है.
पुलिस के अनुसार दंडाधिकारी अनूप तिर्की ने कारा पहुंच कर अंजलि से किसी मामले में पेज लिखाया. उसके बाद उसे नमूना के तौर पर रखा गया. वहीं मृतका चांदनी की परीक्षा कॉपी लेने के लिये कांड के आइओ नगर थाना के पुलिस अधिकारी शुक्रवार को बाजला महिला कॉलेज गये थे.
प्राचार्य से मुलाकात नहीं हो पाने के वजह से चांदनी की परीक्षा कॉपी नहीं मिल सका. संभावना है कि अब दुर्गा पूजा के बाद ही चांदनी की परीक्षा कॉपी निकल सकेगी. इसके बाद पुन: जांच के लिये सेंट्रल फोरेंसिक लैब कोलकाता भेजा जायेगा.