शाम में दोनों को थाने से पीआर बांड पर छोड़ा गया
देवघर : नगर थानांतर्गत बाइपास रोड में एक छात्रा को छेड़खानी करते शंख चौक के समीप से पुलिस ने दबोचा. उक्त युवकों को एसडीओ के निर्देश पर टाइगर मोबाइल के जवानों ने पकड़ कर थाना लाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त छात्रा को हर दिन दोनों युवक छेड़ता था. युवती कॉलेज व ट्यूशन से घर लौटती थी तो दोनों आरोपित युवक बाइक से पीछा कर फब्तियां कसते थे. इसकी जानकारी छात्र द्वारा घर में दिये जाने के बाद परिजनों ने एसडीओ सहित नगर थाने में शिकायत दी थी.
इधर लगातार कई दिनों से छात्रा के साथ ऐसा हरकत किया जा रहा था. प्लान के तहत एसडीओ व टाइगर मोबाइल के जवानों ने दोनों छात्रों को खुद ऐसी हरकत करते देख लिया. एसडीओ के निर्देश पर दोनों को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया गया. हिरासत में लिया गया युवक पुरनदाहा व बाजला चौक के समीप का था. दिन भर थाना में रख कर दोनों से पूछताछ की गयी. शाम में पीआर बांड पर नगर पुलिस ने दोनों को थाने से मुक्त कर दिया.