शिवगंगा तालाब में बेरिकेटिंग का काम शुरू, जल्द पानी भरने का दिया निर्देश
डीसी ने किया शिवगंगा व आसपास के इलाके का निरीक्षण देवघर : श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने आगंतुक कांवरियों की सुविधा के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. कांवरियों को स्नान के दौरान शिवगंगा तालाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम […]
डीसी ने किया शिवगंगा व आसपास के इलाके का निरीक्षण
देवघर : श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन ने आगंतुक कांवरियों की सुविधा के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. कांवरियों को स्नान के दौरान शिवगंगा तालाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए तालाब में इस बार चारो ओर जाली लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
इसके लिए गुरुवार शाम को उपायुक्त अमीत कुमार ने तालाब में जाली से बेरिकेटिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. काम को देख डीसी ने संतुष्टि जाहिर करते हुए वर्तमान में कम पानी होने की वजह से जगह-जगह जाली में गेट लगाने का निर्देश दिया. साथ ही दो दिन के अंदर तालाब में पानी भरने का काम शुरू करने का निर्देश दिया. मालूम हो की इस बार तालाब में पूरब दिशा को छोड़ तीनों दिशा में बेरिकेटिंग का काम होगा. वहीं तालाब के पूर्वी छोर पर संभावित दुर्घटना से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी.
निगम सीइओ ने साफ सफाई का निर्देश
देवघर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला नजदीक आते ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में नगर निगम प्रशासन जुट गया है. निगम की ओर से मेला क्षेत्र में वृहत तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जलसार बड़ा नाला, पं बीएन झा पथ, मानसरोवर तट आदि जगहों में लगभग एक सौ सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया.
सीइओ अलोइस लकड़ा ने सफाई प्रभारी को साथ शिवगंगा उत्तर दिशा से नाले का पानी शिवगंगा में प्रवेश करते देख कर रोकने के उपाय पर चर्चा की. इसके उपरांत बाबा मानसरोवर तट, पं बीएन झा पथ सहित मंदिर के आस-पास की गलियों में सफाई कार्यो का निरीक्षण किये. मौके पर सफाई प्रभारी अजय पंडित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.