पात्र में जल डालते ही चंद सैकेंड में जलार्पण

देवघर : श्रवणी मेले में पहली बार वाह्य जलार्पण सिस्टम प्रबंधन बोर्ड शुरू कर रहा है. पहले जो श्रद्धालु जल पात्र में जल डालकर चले जाते थे तथा मंदिर कर्मी जल पात्र उठा कर बाबा के शिवलिंग पर चढ़ाते थे इससे लोगों को संतुष्टि नहीं मिलती थी. इसका उपाय बाबा मंदिर प्रबंधन ने खोज लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:58 AM
देवघर : श्रवणी मेले में पहली बार वाह्य जलार्पण सिस्टम प्रबंधन बोर्ड शुरू कर रहा है. पहले जो श्रद्धालु जल पात्र में जल डालकर चले जाते थे तथा मंदिर कर्मी जल पात्र उठा कर बाबा के शिवलिंग पर चढ़ाते थे इससे लोगों को संतुष्टि नहीं मिलती थी. इसका उपाय बाबा मंदिर प्रबंधन ने खोज लिया है.
अब वाह्य जलार्पण सिस्टम के तहत जो जल पात्र रखा रहेगा, उसमें जल चढ़ते ही पाइप सिस्टम के जरिए वह जल सीधे बाबा की शिवलिंग पर अर्पण होगा. जिसे श्रद्धालु टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे. इससे श्रद्धालुओं को संतुष्टि मिलेगी कि उनका जल वास्तव में बाबा पर चढ़ा है. इस नयी व्यवस्था से समय पर जल चढ़ाने वाले डाक बम, नि:शक्त श्रद्धालु व भीड़ में कतार से बचने के लिए आम श्रद्धालु/कांवरिये सुलभ जलार्पण कर सकेंगे.
वाह्य जलार्पण सिस्टम का ट्रायल सफल : मंदिर के निकास द्वार पर पीएचइडी के सहयोग से वाह्य जलार्पण की व्यवस्था का शुक्रवार को सफल ट्रायल हुआ. मंदिर का पट बंद होने के कुछ समय पूर्व प्रबंधन बोर्ड के सचिव सह उपायुक्त अमीत कुमार व पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष डा सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की मौजूदगी में इस सिस्टम का सफल ट्रायल किया गया.
भक्त अपने जलार्पण को टीवी स्क्रीन पर सीधे देख पायेंगे. मौके पर सभा के वरीय उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित कई लोग उपस्थित थे.