तीन बच्चे व पत्नी की हत्या कर कुएं में फेंका
ठाकुरगंगटी (गोड्डा): ठाकुरगंगटी थाना के माल मंडरो गांव में एक पिता ने तीन बच्चे व पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद मामले को दो दिनों तक दबाये रखा. शनिवार की सुबह राजापोखर नामक तालाब के पास स्थित सिंचाई कू प पुलिस ने एक महिला व तीन बच्चे की शव […]
ठाकुरगंगटी (गोड्डा): ठाकुरगंगटी थाना के माल मंडरो गांव में एक पिता ने तीन बच्चे व पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद मामले को दो दिनों तक दबाये रखा. शनिवार की सुबह राजापोखर नामक तालाब के पास स्थित सिंचाई कू प पुलिस ने एक महिला व तीन बच्चे की शव को बरामद किया.
इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी के बाद पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद के करीब दो घंटे तक तहकीकात के बाद हत्या का मामला सामने आया. खबर की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका मेमुना खातून के पिता गोड्डा के पंचरूखी निवासी मो ऐनुल हक के बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित मो सख्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
दो दिनों तक छिपाये रखा मामला : पुलिस ने बताया कि आरोपित पिता मो सख्तार ने गुरुवार को ही अपनी दो बेटी छह वर्षीय रेशमा खातून, डेढ़ वर्षीय आसमीन व एक पुत्र साढ़े तीन वर्षीय असरफ के साथ पत्नी मेमुन खातून (25) को मार कर कुएं में फेंक दिया. इसके बाद खोजबीन के नाम पर लोगों से हत्या को छिपाता रहा. कुएं से शव मिलने के बाद पुलिस के सामने भी मो सख्तार ने बताया कि गुरुवार से ही उसके बच्चे व पत्नी गायब थी. जबकि बड़ा बेटा अब्दुल रहीम घर पर ही था. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मंदबुद्धि की थी. हालांकि खोजबीन के क्रम में लोगों ने घर से आधे किलोमीटर दूर कुएं में लाश होने की खबर पुलिस को दी.
मृतका के पिता के पहुंचने पर हुआ मामले का खुलासा
जानकारी मिलने पर मृतका के पिता मो ऐनुल हक तथा मां के पहुंचने के बाद पुलिस के समक्ष मामला सामने आया. मो ऐनुल ने आरोप लगाया कि मो सख्तार लगातार मेमुना को मारपीट करता था. वह दारूबाज व जुआरी है. उसकी बेटी मेमुना हमेशा विरोध करती थी. विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया जाता था. मो सख्तार ने उसकी बेटी व नाती-नतिन की हत्या कर ठिकाने लगाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया.
‘‘पिता के बयान पर मो सख्तार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
– सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी, ठाकुरगंगटी