मधुपुर में मौर्य एक्स पर पथराव, गार्ड जख्मी

मधुपुर : हटिया-गोरखपुर मोर्या एक्सप्रेस में शनिवार की मध्य रात्रि में आपराधिक घटना को अंजाम देने के प्रयास को आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से विफल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने में विफल रहे अपराधियों ने मधुपुर पूर्वी केबिन से पूर्व लालगढ़ के निकट जंजीर खींच कर ट्रेन को रोक दिया और पथराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:18 AM
मधुपुर : हटिया-गोरखपुर मोर्या एक्सप्रेस में शनिवार की मध्य रात्रि में आपराधिक घटना को अंजाम देने के प्रयास को आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से विफल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने में विफल रहे अपराधियों ने मधुपुर पूर्वी केबिन से पूर्व लालगढ़ के निकट जंजीर खींच कर ट्रेन को रोक दिया और पथराव करने लगे. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और यात्री जल्दबाजी में खिड़की व दरवाजा बंद करने लगे. अपराधियों द्वारा चलाये गये पत्थर का टुकड़ा ट्रेन के गार्ड को भी लगा. इस दौरान ट्रेन तकरीबन 20 मिनट तक रुकी रही.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डाउन मोर्या एक्सप्रेस से सात-आठ व्यक्ति मध्य रात्रि में विद्यासागर स्टेशन में उतरे. सभी हट्टे-कट्ठे, युवा व बाहरी लग रहे थे. विद्यासागर में तैनात आरपीएफ कर्मियों को संदेह होने पर उन लोगों पर टॉर्च मारा. इसके बाद सभी लोग पैदल ही अप लाइन की ओर निकल गये. आधे घंटे बाद पुन: अप मोर्या एक्सप्रेस के विद्यासागर स्टेशन पहुंचने पर वे लोग प्लेटफॉर्म में आये तो आरपीएफ ने सभी को पहचान लिया.
इस क्रम में चलती ट्रेन में सवार होकर सभी लोग भागने लगे. आरपीएफ के जवान भी उन्हें पकड़ने के लिए पीछे हो लिये. ट्रेन पकड़ने के क्रम में एक व्यक्ति घायल भी हुए, लेकिन वे अपने साथियों के सहयोग से ट्रेन में सवार हो गये. घटना की सूचना मधुपुर आरपीएफ पोस्ट में दी गयी.
मधुपुर से आरपीएफ के जवान व अधिकारी पूर्वी केबिन के पास पहुंच कर ट्रेन का इंतजार करने लगा. लेकिन वे लोग इससे पहले लालगढ़ के पास ही जंजीर खींच कर ट्रेन को रोका और फरार होने लगे. इस दौरान ट्रेन में सवार जीआरपी के स्कॉट ने उन लोगों पर टॉर्च मारा तो वे लोग ट्रेन में ही पथराव करते हुए भाग निकले. बाद में आरपीएफ ने लालगढ़ में सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन कोई भी अपराधी पकड़ में नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version