हड़बड़ में गड़बड़ वाला है खाद्य सुरक्षा विधेयक : सूरज मंडल

देवघर : केंद्र सरकार ने हड़बड़ी में गड़बड़ी वाली खाद्य सुरक्षा विधेयक बिल को पास किया है. इसका लाभ जनता को मिलेगा कि नहीं ये आने वाला समय बतायेगा. लोकसभा व विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सरकार घोषणाएं करती है. ये बातें झारखंड विकास दल के पूर्व सांसद सूरज मंडल ने प्रेस वार्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 4:18 AM

देवघर : केंद्र सरकार ने हड़बड़ी में गड़बड़ी वाली खाद्य सुरक्षा विधेयक बिल को पास किया है. इसका लाभ जनता को मिलेगा कि नहीं ये आने वाला समय बतायेगा. लोकसभा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सरकार घोषणाएं करती है. ये बातें झारखंड विकास दल के पूर्व सांसद सूरज मंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि इस बिल का फायदा नेताओं को जरूर होगा. ये सब चुनाव में जनता के वोट लेने का स्टंट है. दो साल से अधिक सजा मिलने वाले राजनेताओं की सदस्यता खत्म करने का अध्यादेश आया है.

इसमें सबसे पहले टू जी, कॉमनवेल्थ गेम, कोयला अन्य कई घोटाले में फंसे राष्ट्रीय पार्टी के नेता बाहर घूम रहे हैं. उनकी सदस्यता क्यों खत्म नहीं की जा रही है, लेकिन चारा घोटाले में आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद अन्य नेता जेल में हैं. उनकी सदस्यता खत्म कर देने की बात की जा रही है.

इस अध्यादेश में सुधार करने पर विचार करने की जरूरत है. सबसे ज्यादा घोटाला तो झारखंड में हुआ है लेकिन उसमें संलिप्त नेता बाहर घूम रहे हैं और उनकी सदस्यता भी बरकरार है. नवंबर में पार्टी फैसला लेगी कि किस पार्टी के साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version