आधुनिक हथियार का जवानों ने लिया प्रशिक्षण

मोहनपुर: जैप पांच परिसर में संताल परगना क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कारबाइन, पिस्टल व राइफल से पुलिस जवानों व पदाधिकारियों ने निशाना साधा. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसपी सह प्रभारी समादेष्टा पी मुरुगन ने पुरस्कृत किया. एसपी ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:48 AM
मोहनपुर: जैप पांच परिसर में संताल परगना क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कारबाइन, पिस्टल व राइफल से पुलिस जवानों व पदाधिकारियों ने निशाना साधा. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसपी सह प्रभारी समादेष्टा पी मुरुगन ने पुरस्कृत किया. एसपी ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए विशेष रुप यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. मुकाबला के दौरान जरा सकी चूक के कारण पुलिस जवानों की जान जा सकती है. इसलिए पुलिस जवानों को आधुनिक हथियार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता को राज्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता में कारबाइन मशीनगन में प्रथम पुरस्कार हवलदार डेविड हांसदा(दुमका), द्वितीय पुरस्कार आरक्षी लखन कुमार राम (गोड्डा) व तृतीय पुरस्कार नीलमणी(गोड्डा) को दिया गया. पिस्टल व रिवाल्वर शूटिंग में प्रथम पुरस्कार आरक्षी नदीम खां (गोड्डा), द्वितीय पुरस्कार पुलिस उपाधीक्षक पितांबर सिंह(दुमका) व तृतीय पुरस्कार पवन सिंह(गोड्डा) को दिया गया. राइफल शूटिंग में प्रथम पुरस्कार आरक्षी सूरज कंचन मुरमू (साहिबगंज), द्वितीय पुरस्कार विक्की कुमार राउत(गोड्डा) व तृतीय पुरस्कार अवर निरीक्षक डा अजय कुमार को दिया गया. इस अवसर पर जैप के डीएसपी किशोरचंद्र मिश्र, जैप के अध्यक्ष रामायण मुरमू, उपाध्यक्ष हृदय कुमार सिंह व भानूचंद्र वर्मा आदि थे.

साइबर क्राइम कंट्रोल पर पुलिस सक्रिय : एसपी
एसपी पी मुरुगन ने घोरमारा, खरगडीहा समेत आसपास के इलाकों में तेजी से फैल रहे साइबर क्राइम के मामले में कहा कि पुलिस इस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सक्रिय है. पुलिस अधिकारियों को इस गिरोह में शामिल उन युवकों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया है जो इस क्राइम में जुड़ने के बाद अचानक गलत ढंग से रुपये जुटाया है. पुलिस इसके लिए अलग ढंग से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version