विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर आज
देवघर. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के मार्गदर्शन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को सूचना भवन में होगा. उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के अधिकार, कर्त्तव्य एवं प्रावधानों आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी. आयोग ने इस शिविर में अधिक […]
देवघर. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के मार्गदर्शन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को सूचना भवन में होगा. उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के अधिकार, कर्त्तव्य एवं प्रावधानों आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी. आयोग ने इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुरोध किया गया है.
शिविर में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनएन तिवारी व सदस्य सुनील वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. इधर, संताल परगना स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव सह विद्युत नियामक आयोग के सदस्य रामनाथ शर्मा ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण बिजली प्राप्त करना हर उपभोक्ताओं का अधिकार है.
लेकिन, झारखंड के विद्युत उपभोक्ताओं के मौजूदा स्थिति को देखते हुए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कड़े निर्देश दिये हैं. इसी उद्देश्य के लिए विद्युत बोर्ड को लगातार उपभोक्ता शिविर लगाने हैं. इसके तहत नये उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन देना, विद्युत विपत्र में सुधार एवं त्रुटिहीन बनाना, पावर लोड में बढ़ोतरी करना प्रमुख मसले हैं.