कांवरियों के लिए पर्याप्त मात्र में दवा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है. विभाग की ओर से दवा के मद में 46 लाख रुपये का फंड देने का आश्वासन दिया गया है.
साथ ही मेला ड्यूटी में शामिल होने आये स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार टीए (ट्रैवलिंग एलाउंसेस) भी देवघर में ही भुगतान कर दिये जाने की बात कही गयी है. इसके अलावा जो भी कमी है उसे जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. सीएस ने बताया कि जंगली व पहाड़ी इलाकों से गुजरते वक्त कांवरिया सर्पदंश की चपेट में आ जाते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते वक्त कुछ कांवरियों को कुत्ते भी घायल कर देते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्र में डॉग व स्नैक बाइट के इलाज के लिए दवा स्टॉक रखा गया है., ताकि किसी कांवरिया व श्रद्धालु का ससमय इलाज हो सके.