कल तैयार हो जायेगा अडानी के प्लांट की जमीन का खाका

देवघर: देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल को मिलाकर चार हजार एकड़ जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट स्थापित करने के लिए भू-राजस्व विभाग द्वारा तैयार ब्लू पिंट्र के मद्देनजर मौजावार भू-नक्शा बन रहा है. अपर उपायुक्त के स्तर से मधुपुर व देवीपुर के सीओ से मांगे गये नक्शे उपलब्ध करा दिये गये हंै. देवघर अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:49 AM
देवघर: देवीपुर, देवघर व मधुपुर अंचल को मिलाकर चार हजार एकड़ जमीन पर अडानी ग्रुप का प्लांट स्थापित करने के लिए भू-राजस्व विभाग द्वारा तैयार ब्लू पिंट्र के मद्देनजर मौजावार भू-नक्शा बन रहा है. अपर उपायुक्त के स्तर से मधुपुर व देवीपुर के सीओ से मांगे गये नक्शे उपलब्ध करा दिये गये हंै. देवघर अंचल का नक्शा पहले ही बन चुका है .

नक्शा में मौजावार जमीन की प्रकृति को चिह्न्ति करने के लिए तीनों अंचलों के 35 मौजा की जमीन को एक साथ जोड़ दिया गया है. तीनों मौजा का लगभग तीन फिट लंबा नक्शा तैयार हुआ है. बुधवार को तीनों अंचल के हलका कर्मचारी अडानी ग्रुप के प्रस्तावित जमीन का सर्वे करेंगे व नक्शा में रकबा का कैलकुलेशन करेंगे.

इसमें मौजावार रैयती, सरकारी व गेाचर जमीन के आंकड़ों को चिह्न्ति किया जायेगा. गुरुवार को जमीन का सर्वे -कार्य पूरा हो जायेगा. उसके बाद अडानी ग्रुप भू-अर्जन विभाग को जमीन के लिए अधियाचना देगी. सरकार की सहमति के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा. अडानी ग्रुप में देवीपुर अंचल के 15, मधुपुर अंचल के 15 व देवघर अंचल के पांच मौजे की जमीन को चिह्न्ति किया गया है. इस 35 मौजे की जमीन में एक भी घर नहीं लिये जाने की योजना है. प्रस्तावित जमीन में लगभग 1400 एकड़ सरकारी जमीन है. 500 एकड़ जमीन प्रधानी व शेष रैयती है. इस चार हजार एकड़ जमीन में यूरिया, पॉवर प्लांट, गैस, मिथेनॉल व अलकतरा प्लांट लगाये जाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version