मंत्रालय से एनओसी मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके एवज में वन विभाग को दोगुना ज्यादा जमीन मुहैया कराये जाने के बाद उस पर पौधा रोपण होगा. इस दौरान एयरपोर्ट, सड़क समेत अन्य लंबित भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने लंबित कार्यो को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया.
भूमि अधिग्रहण का लंबित प्रस्ताव शीघ्र निपटायें
देवघर: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर के विभिन्न विभागों में लंबित भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अमीत कुमार, डीएफओ ममता प्रियदर्शी व भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद शामिल रहे. इस दौरान चितरा कोलियरी में वन विभाग का भूमि अधिग्रहण संबंधित प्रस्ताव […]
देवघर: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर के विभिन्न विभागों में लंबित भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अमीत कुमार, डीएफओ ममता प्रियदर्शी व भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद शामिल रहे. इस दौरान चितरा कोलियरी में वन विभाग का भूमि अधिग्रहण संबंधित प्रस्ताव की जानकारी मुख्य सचिव ने प्राप्त की. इसमें बताया गया कि चितरा कोलियरी के लिए वन भूमि का प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पास भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement