शहर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, पुलिसकर्मी के घर से दो लाख की चोरी

देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत बंधा मुहल्ले में एक पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने नगदी रुपया सहित एलक्ष्डी टीवी, कीमती मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर व खाद्य सामग्री आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी रवि कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोहनपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि बिजली नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:50 AM
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत बंधा मुहल्ले में एक पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने नगदी रुपया सहित एलक्ष्डी टीवी, कीमती मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर व खाद्य सामग्री आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी रवि कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोहनपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि बिजली नहीं रहने के कारण सभी परिजन रात 12 बजे तक घर के बाहर ही थे. देर रात में बिजली आयी तो अंदर जाकर सो गये.

चोरों ने उनके घर के खिड़की का ग्रील उखाड़ा व स्लाइडर गेट खोल कर अंदर गये. कमरे के अंदर सोये परिजन के तकिये के नीचे से गोदरेज की चाबी निकाल ली व दोनों कमरे में रखे गोदरेज को खोला. गोदरेज के समान को पूरे घर में बिखेर कर एक-एक सामान भी खंगाला. वहीं एक अटैची को तोड़ कर घर के समीप के एक मैदान में फेंक दिया.

इस क्रम में चोरों ने रवि के घर से नगदी 20 हजार रुपया सहित करीब एक लाख के सोने-चांदी के जेवर, एलक्ष्डी टीवी, बरतन व खाद्य सामानों की चोरी कर फरार हो गये. सुबह में घर के सभी परिजन सोये ही थे, तभी पड़ोस के लोगों ने खिड़की का ग्रील उखाड़ कर नीचे रखा देख परिजनों को जगाया. इसके बाद ही उनलोगों को घटना की जानकारी हुई. मामले की जानकारी होने के बाद मोहनपुर थाना की पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस की टीम घटना का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. गृहस्वामी के अनुसार चोरी गयी समान की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी गयी है. बताया जाता है कि रवि के बड़े भाई जैप में पुलिसकर्मी हैं. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version