छठ पूजा में चलेगी कोलकाता-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
जसीडीह: रेल प्रशासन ने पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोलकाता-मुजफ्फरपुर एवं मुजफ्फरपुर आसनसोल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुमरू ने बताया कि 03571 कोलकाता-मुजफ्फरपुर (एक तरफ) स्पेशल कोलकाता से 04.11.2013 (सोमवार) को 12.20 बजे खुलेगी व दूसरे दिन 00. 35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. […]
जसीडीह: रेल प्रशासन ने पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोलकाता-मुजफ्फरपुर एवं मुजफ्फरपुर आसनसोल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुमरू ने बताया कि 03571 कोलकाता-मुजफ्फरपुर (एक तरफ) स्पेशल कोलकाता से 04.11.2013 (सोमवार) को 12.20 बजे खुलेगी व दूसरे दिन 00. 35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
यह गाड़ी आसनसोल 15.30 बजे पहुंचेगी और 15.35 बजे आसनसोल से खुलेगी. कोलकाता मुजफ्फरपुर के रास्ते यह गाड़ी वर्धवान, दुर्गापुर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी. वहीं 03572 मुजफ्फरपुर-आसनसोल (एक तरफ) स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 05.11.2013 (मंगलवार) को 06.00 बजे खुलेगी और उसी दिन 15.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह एवं मधुपुर स्टेशनों पर रु केगी.
उन्होंने कहा कि इन दोनों गाड़ियों में एक वातानुकूलित टू टीयर, तीन वातानुकूलित थ्री टीयर, नौ शयनयान श्रेणी, छ साधारण द्वितीय दो सामान्य द्वितीय श्रेणी सह लगेज वैन, सामान यान के डिब्बे रहेंगे. इस ट्रेन के लिए मेल/एक्सप्रेस का टिकट लगेगा. इसके अलावे अन्य पूजा स्पेशल गाड़ियों में हावड़ा-गोरखपुर (सं.03067/03068) आसनसोल होकर, हावड़ा एवं जम्मूतवी (सं.03003/03004) आसनसोल होकर, भागलपुर एवं पटना (सं.03435/03436) तथा भागलपुर एवं गोरखपुर (सं.03453/03454), के बीच चलेंगी.