जीआरपी ने विक्षिप्त महिला को पहुंचाया धनबाद
जसीडीह: एसआरपी के निर्देश पर बैद्यनाथधाम जीआरपी थाना प्रभारी मधु मिश्र ने एक विक्षिप्त महिला(38) को बुधवार को धनबाद पहुंचाया. जीआरपी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उक्त महिला जसीडीह पहुंच गयी. ट्रेन में सफर कर रही एक समाजसेवी महिला की नजर विक्षिप्त महिला पर पड़ी तो इसकी रेल के […]
जसीडीह: एसआरपी के निर्देश पर बैद्यनाथधाम जीआरपी थाना प्रभारी मधु मिश्र ने एक विक्षिप्त महिला(38) को बुधवार को धनबाद पहुंचाया. जीआरपी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उक्त महिला जसीडीह पहुंच गयी.
ट्रेन में सफर कर रही एक समाजसेवी महिला की नजर विक्षिप्त महिला पर पड़ी तो इसकी रेल के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसआरपी ने बैधनाथधाम जीआरपी थाना प्रभारी मधु मिश्र को निर्देश देकर उक्त विक्षिप्त महिला को अपनी सुरक्षा में रख धनबाद पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धनबाद में समाज सेवी महिला के माध्यम से धनबाद के एक संस्था में महिला को रखा जायेगा.