विभिन्न होटल से सात बाल श्रमिक कराये गये मुक्त
जसीडीह: थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एसआइ अरविंद कुमार व बलों के साथ ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को जसीडीह के कई होटलों एवं ठेला में छापामारी अभियान चलाकर कर सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मुक्त कराया गया बच्चों में हेम लाल टुडू (गिरीडीह), विकास कुमार( […]
जसीडीह: थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एसआइ अरविंद कुमार व बलों के साथ ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को जसीडीह के कई होटलों एवं ठेला में छापामारी अभियान चलाकर कर सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मुक्त कराया गया बच्चों में हेम लाल टुडू (गिरीडीह), विकास कुमार( इटपकवा,थाना- नवादा), रवि कुमार(बदनाटिल्हा, थाना- जसीडीह), धीरज कुमार(फतेहपुर, जिला नवादा), दीपक तांती(छोटका जनाकी, थाना मोहनपुर), रोशन कुमार और जितेंद्र कुमार (दोनों देवीपुर थाना के भोजपुर) है. साथ ही सभी बच्चे 14 वर्ष से कम उम्र का है.
उन्होंने कहा कि मुक्त कराया गया उन बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि होटल, दुकान आदि में बाल श्रमिकों से काम न कराएं. बाल श्रमिक से काम कराते पकड़े जाने पर उस होटल, दुकान आदि के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.