कांवरिया पथ से लगे ग्रामीणों की अनसुनी पीड़ा, सावन में शौच का संकट
देवघर: श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन कांवरिया पथ के किनारे शौचालय का निर्माण तो करा देता है, लेकिन पथ के आसपास के गांव की महिलाओं की परेशानी पर किसी का ध्यान नहीं जाता. मेला का महीना आते ही कांवरिया पथ से लगे गांवों की ग्रामीण महिलाओं को शौच की मुसीबत खड़ी […]
सावन-भादो दो माह तक महिलाओं को शौच के लिए दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. दुम्मा से सरासनी तक कांवरिया पथ के आसपास बसे गांवों में करीब 90 फीसदी घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इसमें बारा पंचायत के दुम्मा, बारा, मानिकपुर, नवाडीह, धावाघाट, उदयपुरा व सरासनी पंचायत के घरमारा गांव की 90 फीसदी महिला व पुरुष खुले में शौच जाते हैं. श्रावणी मेला में जो शौचालय प्रशासन द्वारा चालू किये जाते हैं उसे मेला खत्म होते ही बंद कर दिया जाता है. मेला में कांवरियों की इतनी भीड़ रहती है कि स्थानीय लोग शुल्क देकर शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते हैं. कांवरिया पथ के इन गांवों में स्थानीय लोगों के लिए शौचालय निर्माण की पहल पंचायतीराज व्यवस्था से ग्राम सभा के जरिये शुरू हुई.
2014 में बारा पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में छह गांवों में ग्राम सभा के जरिये करीब 400 शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का चयन किया गया. 2014 में निर्मल भारत अभियान के तहत बारा पंचायत के मुखिया विष्णु महतो के साथ पीएचईडी की टीम ने छह गांवों में सर्वे कर सूची तैयार की. मुखिया ने ग्राम पंचायत के माध्यम से सूची पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सौंप दिया. मनरेगा व निर्मल भारत अभियान की राशि से शौचालय का निर्माण होना था. लेकिन एक भी शौचालय का निर्माण पिछले श्रावणी मेला में स्थानीय लोगों के लिए नहीं हुआ. इस बीच ग्राम पंचायत से बार-बार पत्रचार होता रहा लेकिन विभाग ने गंभीरता नहीं दिखायी.