शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम ठप!

देवघर: शिवगंगा चिल्ड्रेन पार्क में लग रहे शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम ठप हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पार्क में पांच फीट से ज्यादा जलजमाव हो गया है. परेशानी को देख कामगारों ने हाथ उठा दिये हैं. हालांकि कंपनी की ओर से दमकल मशीन लगा कर पानी निकालने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:03 AM
देवघर: शिवगंगा चिल्ड्रेन पार्क में लग रहे शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम ठप हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पार्क में पांच फीट से ज्यादा जलजमाव हो गया है. परेशानी को देख कामगारों ने हाथ उठा दिये हैं. हालांकि कंपनी की ओर से दमकल मशीन लगा कर पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन यह उपाय काम नहीं आया.

इस वजह से काम बंद कर दिया गया है. ज्ञात हो कि शिवगंगा के पानी को निर्मल बनाने के लिए यह ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए 10.81 करोड़ रुपये की प्राक्कलन राशि से बहुप्रतीक्षित योजना शुरू की गयी. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों के निर्मल जल में स्नान हेतु नागपुर की एक कंपनी को ठेका दिया गया, लेकिन मेला शुरू होने से 15 दिन पहले काम बंद होने से लगता है कि इस बार भी श्रद्धालुओं को गंदे पानी में ही डुबकी लगानी होगी.

क्या कहते हैं सीइओ
शिवगंगा वाटर ट्रीटमेंट का काम बंद होने की सूचना मिली है. कंपनी ने बंद का कारण नहीं बताया है. उसे जल्द काम शुरू करने के लिए लिखित निर्देश दिया गया है. कंपनी को तीन करोड़ भुगतान कर दिया गया है. फिल्ट्रेशन का अधिकांश मशीन भी देवघर आ चुका है. बावजूद काम पूरा होने में अभी समय लगेगा.
अलोइस लकड़ा,
सीइओ, नगर निगम देवघर

Next Article

Exit mobile version