बदले जायेंगे रिमांड होम के सभी पुराने सुरक्षा गार्ड

देवघरः एसपी सुबोध प्रसाद ने शनिवार को रिमांड होम के सभी पुराने सुरक्षा गार्ड व महिला कांस्टेबुल को बदलने का आदेश जारी किया है. इसके पूर्व एसपी दोपहर में नगर थाना पहुंचे. उन्होंने लोकल चैनल में प्रसारित हुए रिमांड होम के होली प्रसारण की सीडी मंगायी. वहीं नगर थाना प्रभारी के लैपटॉप में लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

देवघरः एसपी सुबोध प्रसाद ने शनिवार को रिमांड होम के सभी पुराने सुरक्षा गार्ड व महिला कांस्टेबुल को बदलने का आदेश जारी किया है. इसके पूर्व एसपी दोपहर में नगर थाना पहुंचे. उन्होंने लोकल चैनल में प्रसारित हुए रिमांड होम के होली प्रसारण की सीडी मंगायी.

वहीं नगर थाना प्रभारी के लैपटॉप में लगा कर सीडी की जांच की. लोकल चैनल वाले से भी एसपी ने पूछताछ की. उक्त लोकल चैनल के पत्रकार यहां नहीं थे. इस कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी. इसके बाद एसपी काराधीन कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार से पूछताछ करने मंडल कारा पहुंचे. पूछताछ में काराधीन आरोपितों ने एसपी के सामने इनकार करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. एसपी ने पहले रिमांड होम के होली के संबंध में पूछताछ की.

वहीं बाद में काराधीन कल्याण पदाधिकारी से डीसी आवास पर बच्ची ले जाने के बारे में भी पूछा. इस संबंध में एसपी ने पत्रकारों से कहा : रिमांड होम की होली के वीडियो फुटेज में आपत्तिजनक तसवीरें हैं. उसे लोकल चैनल ने प्रसारित भी किया है. रिमांड होम मैन्युअल मंगाया जा रहा है. उसके निर्देश के तहत कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version