रंगदारी को लेकर बवाल, सड़क जाम
सारठ बाजार: सारठ-चितरा पथ स्थित कालिजोत गांव के समीप ट्रक चालक से कुछ ग्रामीणों द्वारा रंगदारी मांगने के कारण मारपीट हो गयी. चालक दाउद अंसारी के साथ लोग मारपीट कर रहे थे . सूचना पाकर बीच बचाव करने मौके पर जब बरमसिया गांव निवासी अंसारी के पिता आये तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया […]
आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया। घटना कि जानकारी पाकर पुलिस निरीक्षक शिवपूजन बहेलिया थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस जाम हटाने की कोशिश करते रहे लेकिन सैकड़ों की संख्या में मौजूद भीड़ के कारण पुलिस की एक भी नहीं चली. आक्रोशित लोगों का कहना था कि दिन दहाड़े ट्रक रोककर रंगदारी मांगी गयी. विरोध करने पर रुपये छीन लिये गये. लोग दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस निरीक्षक श्री बहेलिया द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने एंव मिडिया की पहल के बाद ही ग्रामीण माने और जाम हटाया गया. थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि चालक से रंगदारी मांगने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यथोचित कार्रवाई करेगी.