नगर थाना प्रभारी निलंबित श्याम किशोर नये थानेदार
देवघर: प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी पी मुरुगन ने नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया. उनकी जगह चितरा के थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को एसपी ने नगर का नया थानेदार बनाया है. इस बाबत एसपी ने प्रभात खबर को बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी समेत अन्य मामलों में तत्कालीन थाना प्रभारी […]
देवघर: प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी पी मुरुगन ने नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया. उनकी जगह चितरा के थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को एसपी ने नगर का नया थानेदार बनाया है.
इस बाबत एसपी ने प्रभात खबर को बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी समेत अन्य मामलों में तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा अंकुश नहीं लगा पाने के कारण ऐसा कदम उठाया गया. नगर थाने के नये प्रभारी के तौर पर शुक्रवार रात में एसआइ श्याम किशोर महतो ने अपना योगदान दे दिया.
प्रभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने बताया कि चोरी सहित अन्य अपराध पर अंकुश लगाना व टीम भावना से काम करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. आने वाले श्रवणी मेले को सफल बनाने में सहयोग करना व कांवरियों समेत श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराते हुए शांति पूर्वक जलार्पण के लिये व्यवस्था बनाये रखने में कार्य करेंगे. मौके पर नगर थाने के एसआइ दिलीप दास, राजबल्लभ प्रसाद, एएसआइ राजेश प्रसाद, श्रीकांत उपाध्याय व मुंशी अजय कुमार मौजूद थे.