कांवरिया पथ पर शुरू हुई चापानलों के लिए बोरिंग
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में 11 दिन शेष है. डीसी के सख्त निर्देश के बाद कांवरिया पथ में पीएचइडी से बोरिंग व आरइओ के पथ की मरम्मत कार्यो में तेजी लायी गयी. रविवार को मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक के साथ पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व आरइओ के कार्यपालक अभियंता अरुण […]
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में 11 दिन शेष है. डीसी के सख्त निर्देश के बाद कांवरिया पथ में पीएचइडी से बोरिंग व आरइओ के पथ की मरम्मत कार्यो में तेजी लायी गयी.
रविवार को मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक के साथ पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व आरइओ के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ने खिजुरिया से दुम्मा तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह कांवरिया पथ में कई जगह पाये गये गड्ढों को भरने का निर्देश संवेदक को दिया गया.
शौचालय के रंग-रोगन व दरवाजा लगाने का भी निर्देश दिया गया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कर्मियों को सभी पुराने चापानलों को रंग-रोगन कर चालू करने को कहा. इस दौरान नये चापानलों की बोरिंग के कार्यो का भी जायजा लिया गया. मालूम हो कि मेले की शुरुआत में 11 दिन शेष है, बावजूद कांवरिया पथ की तैयारी अधूरी है.