रढ़िया में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष , फायरिंग, चला तीर खूनी संघर्ष में छह घायल, तनाव

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में रविवार की सुबह 11 बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग करने के साथ-साथ तीर से हमला किया गया. हालांकि गोली से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन तीर लगने के एक व्यक्ति घायल हो गया. इसके अलावा दोनों पक्षों से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:04 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में रविवार की सुबह 11 बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग करने के साथ-साथ तीर से हमला किया गया. हालांकि गोली से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन तीर लगने के एक व्यक्ति घायल हो गया. इसके अलावा दोनों पक्षों से हुई पत्थरबाजी में छह लोगों को चोटें आयी है. इसमें जवाहर मांझी व घनश्याम मांझी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. सुबह घटना की सूचना मिलते ही रिखिया पुलिस चौकी से एसआइ अजरुन लंगुरी के नेतृत्व में पुलिस सदलबल रढ़िया गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद संघर्ष समाप्त हुआ, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है.

पुलिस ने घनश्याम मांझी के मकई खेत से गोली का खोखा भी बरामद किया है. इस मामले में मोहनपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष से घनश्याम मांझी के बयान पर मुरली मांझी, धनु मांझी, डहरु मांझी, जवाहर मांझी व विक्रम मांझी पर जानलेवा हमला व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि दूसरे पक्ष से जवाहर मांझी के बयान पर जलधर मांझी, घनश्याम मांझी, पप्पू मांझी, लघु मांझी व टेटुआ मांझी पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों पक्षों में पहले जमीन विवाद चल रहा था रविवार को चापानल से पानी लेने को लेकर विवाद बढ़ गया व मारपीट शुरू हो गयी. पहले पक्ष से घनश्याम मांझी का आरोप है कि मारपीट के दौरान धनु मांझी ने फायरिंग कर दी, लेकिन गोली बगल से निकल गयी, वहीं पत्थर व डंडे से वह घायल हो गया. दूसरे पक्ष से जवाहर मांझी का आरोप है कि घनश्याम मांझी ने तीर चलाकर उन्हें घायल कर दिया. दोनों पक्षों से घायलों में महिलाएं भी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version