मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन में छिनतई व मारपीट

मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर छिनतई किया गया. ट्रेन में सफर कर रहे महिला यात्रियों के साथ लोगों ने छेड़खानी भी की. घटना के संबंध में पटवाबाद की सलमा बेगम ने रेल पुलिस को बताया कि वे अपने बेटा-बेटी व अन्य परिवालों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:24 AM
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर छिनतई किया गया. ट्रेन में सफर कर रहे महिला यात्रियों के साथ लोगों ने छेड़खानी भी की.
घटना के संबंध में पटवाबाद की सलमा बेगम ने रेल पुलिस को बताया कि वे अपने बेटा-बेटी व अन्य परिवालों के साथ रविवार को गिरिडीह के खंडौली गये हुए थे. शाम को महेशमुंडा स्टेशन में सवार हुए. इसी क्रम में पूर्व से चार-पांच युवक ट्रेन में सवार थे. जिन्होंने उन लोगों के साथ मारपीट की.
ट्रेन जगदीशपुर पहुंचा तो 20-30 अन्य लोग भी ट्रेन में सवार हो गये व मारपीट कर दो सोने का चेन, मोबाइल, नाक व कान का जेवर आदि सामान छीन लिया. विरोध करने पर महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की. घटना के संबंध में मधुपुर रेल थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इनकी पहचान कर गिरफ्तार की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version