profilePicture

जसीडीह : सार्वजनिक मां काली मंदिर में हुई आद्रा पूजा

जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर में मंगलवार को विधि-विधान से वार्षिक आद्रा पूजा हुई. इस अवसर पर मंदिर के पंडित उमाकांत ठाकुर ने मां काली की पूजा-अर्चना कर दूध व अरवा चावल से बनी खीर के भोग लगाये. इसके बाद कुंवारी कन्याओं सहित दर्जनों ब्राrाणों को खीर खिलाया गया. सार्वजनिक मां काली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:29 AM
जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर में मंगलवार को विधि-विधान से वार्षिक आद्रा पूजा हुई. इस अवसर पर मंदिर के पंडित उमाकांत ठाकुर ने मां काली की पूजा-अर्चना कर दूध व अरवा चावल से बनी खीर के भोग लगाये.
इसके बाद कुंवारी कन्याओं सहित दर्जनों ब्राrाणों को खीर खिलाया गया. सार्वजनिक मां काली पूजा समिति के चंद्रशेखर दूबे व मंटूराम माहुरी ने बताया कि जसीडीह बाजार, धर्मपुर, रामचंद्रपुर, कजरिया कॉलोनी, थाना रोड, सिनेमा हॉल रोड आदि क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आद्रा पूजा की गयी.

साथ ही पूजा के बाद लोगों को मां काली पर चढ़ा खीर प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है. आद्रा पूजा को सफल बनाने में चद्रशेखर दूबे, मंटू राम माहुरी, दिलीप राउत, पवन दूबे, वीणा देवी, विनय गुप्ता,मनीष झा, दिनेश वर्णवाल, सोमानंद, चंद्रकात ठाकुर, श्रीकांत ठाकुर आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version