बाबाधाम से बासुकीनाथ पैदल कच्ची मार्ग नहीं होने पर कांवरिया व दंडयात्रियों को देवघर-दुमका रोड के पक्की सड़क पर चलना पड़ता था. इससे कांवरिये अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते थे.
Advertisement
देवघर-बासुकिनाथ पैदल कांवरिया पथ में बालू भराई का काम शुरू
देवघर: इस वर्ष श्रावणी में बाबाधाम से बासुकीनाथ तक पैदल यात्रा कर जाने वाले कांवरियों व दंडयात्री को सुविधा मिलेगी. पथ निर्माण विभाग से बाबाधाम से बासुकीनाथ तक 45 किलोमीटर लंबी पैदल कच्ची मार्ग पर बालू भरने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सड़क के किनारे पैदल चलने वाले कांवरियों को सुकून मिल सके. […]
देवघर: इस वर्ष श्रावणी में बाबाधाम से बासुकीनाथ तक पैदल यात्रा कर जाने वाले कांवरियों व दंडयात्री को सुविधा मिलेगी. पथ निर्माण विभाग से बाबाधाम से बासुकीनाथ तक 45 किलोमीटर लंबी पैदल कच्ची मार्ग पर बालू भरने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सड़क के किनारे पैदल चलने वाले कांवरियों को सुकून मिल सके.
पूर्व में दंडयात्री की मौत वाहन से कुचलकर भी हो चुकी है. अब देवघर-दुमका रोड के ठीक किनारे करीब पांच फिट चौड़ी कच्ची सड़क पर बालू भरा जा रहा है. श्रवणी मेला से पहले बालू भरने का कार्य पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. 21 जुलाई को करीब छह किलोमीटर तक बालू भरने कार्य पूरा कर लिया गया था. पथ निर्माण विभाग से करीब 10 लाख रुपये की लागत से 45 किलोमीटर यह लंबी सड़क बनेगी.
देवघर-दुमका रोड के किनारे कांवरिये व दंडयात्री की सुविधा के लिए बाुसकीनाथ तक 45 किलोमीटर लंबे कच्चे मार्ग पर बालू भराई का कार्य किया जा रहा है. श्रवणी मेला से पहले कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.
– अंजु बैंकर, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement