485 गैस उपभोक्ताओं का हुआ स्थानांतरण

मधुपुर: दुर्गापूजा व बकरीद पर्व के मद्देनजर इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार की देखरेख में सेठ बिल्ला सपहा स्थित बासुकीनाथ गैस एजेंसी कार्यालय में कुल 485 रसोई गैस उपभोक्ताओं का कनेक्शन कैलाश गैस एजेंसी से स्थानांतरित किया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट गैस सिलिंडर दिया गया. इससे उपभोक्ताओं में हर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 10:07 AM

मधुपुर: दुर्गापूजा व बकरीद पर्व के मद्देनजर इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार की देखरेख में सेठ बिल्ला सपहा स्थित बासुकीनाथ गैस एजेंसी कार्यालय में कुल 485 रसोई गैस उपभोक्ताओं का कनेक्शन कैलाश गैस एजेंसी से स्थानांतरित किया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट गैस सिलिंडर दिया गया. इससे उपभोक्ताओं में हर्ष का माहौल था.

रसोई गैस किल्लत व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने व लोगों को नियमित समय पर सिलिंडर मुहैया कराये जाने का श्रेय उपभोक्ताओं ने एसडीओ, इंडेन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, कांग्रेसी नेता कन्हैया लाल कन्नू, गोपाल भारद्वाज, मोती सिंह आदि के प्रयास से ही यह संभव हो सका है. इधरइंडेन गैस कंपनी देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में कहा कि रसाई गैस उपभोक्ताओं का ब्लू बुक को नये सिरे से बनायी जायेगी.

इसके सभी उपभोक्ताओं को अपने-अपने संबंधित एजेंसी कार्यालय में ब्लू बुक जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के बाद ब्लू बुक को बदलकर नया बुक जारी किया जायेगा. जिससे जाली बने पासबुक से लोगों को छुटकारा मिलेगा. उन्होंने शुक्रवार को कैलाश गैस एजेंसी द्वारा दो ट्रक सिलिंडर वितरित करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version