ऑपरेशन के दौरान मौत होने पर दो लाख मुआवजा : एसीएमओ
देवघर: स्थानीय होटल में तीन दिवसीय फैमिली प्लानिंग पर कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से आये 20 बीटीटी को फैमिली प्लानिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. फैमिली प्लानिंग का प्रशिक्षण स्टेट से आये प्रशिक्षक ने दिया. दिन भर चले प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सहिया को प्रोत्साहन राशि […]
देवघर: स्थानीय होटल में तीन दिवसीय फैमिली प्लानिंग पर कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से आये 20 बीटीटी को फैमिली प्लानिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
फैमिली प्लानिंग का प्रशिक्षण स्टेट से आये प्रशिक्षक ने दिया. दिन भर चले प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सहिया को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो स्कीम चलायी जा रही है. इसमें शादी के दो साल तक दंपति को कोई बच्चा न होने पर प्रोत्साहित करने पर 500 रुपया पहला व दूसरा बच्चे के बीच दो साल का अंतर रखने पर 500 रुपया एवं दो बच्चे होने के बाद ऑपरेशन कराने पर 1000 रुपया प्रोत्साहन के रूप में सहिया को दिया जायेगा. निरोध, माला एन गोली, कंडोम के उपयोग करने के बारे में दंपतियों को जागरूक करेगी.
एसीएमओ डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि परिवार नियोजन के ऑपरेशन के सात दिन के अंदर मौत होने पर दो लाख रुपया मुआवजा एवं सात दिन के बाद मौत होने पर 50 हजार रुपया देने का प्रावधान है. साथ ही ऑपरेशन के दौरान कोई परेशानी आती है तो उसके लिए इलाज में 25 हजार खर्च करने का प्रावधान है.