नामकुम लैब भेजा जायेगा जब्त चावल का सैंपल

देवघर: लगभग एक साल बाद ही सही सचिव के पत्र के बाद देवघर जिला प्रशासन जागा है. सचिव के निर्देश के बाद एक साल पहले लिया गया चावल का सैंपल जांच के लिए रांची स्थित नामकुम लैब भेजा जायेगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से आये पत्र के बाद डीसी के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 10:10 AM

देवघर: लगभग एक साल बाद ही सही सचिव के पत्र के बाद देवघर जिला प्रशासन जागा है. सचिव के निर्देश के बाद एक साल पहले लिया गया चावल का सैंपल जांच के लिए रांची स्थित नामकुम लैब भेजा जायेगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से आये पत्र के बाद डीसी के निर्देश पर एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जो सैंपल को लेकर नामकुम स्थित लैब ले जायेंगे. वहां जांच कराने के बाद रिपोर्ट के साथ ही देवघर लौटेंगे. रिपोर्ट डीएसओ के माध्यम से डीसी को सौंपी जायेगी. उसके बाद जांच में गड़बड़ी की रिपोर्ट मिलने पर राइस मिल व इस गड़बड़झाला से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ हीकार्रवाई व जांच रिपोर्ट के संदर्भ में खाद्य आपूर्ति मंत्रलय झारखंड सरकार को भी सूचित किया जायेगा. इस आशय की पुष्टि जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने भी की है.

गत वर्ष जब्त किया गया था चावल का सैंपल
ज्ञात हो गत वर्ष चार सितंबर 2012 को डीसी राहुल पुरवार के निर्देश पर एसडीओ उमाशंकर सिंह व मधुपुर एसडीओ दिनेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम ने शहर के आधा दर्जन से अधिक राइस मिलों में छापेमारी कर भारी मात्र में चावल जब्त किया था. दो दिनों बाद सैंपल सहित उसकी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दिया गया था. उन सैंपल को खाद्य जांच करने वाले प्रयोगशाला में भेजा जाना था. मगर सैंपल को जांच के लिए नहीं भेजा गया. यही नहीं मामले को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. इस मामले किसी पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version