भक्ति गीतों पर झूमे भक्त
देवघर: सतसंग में मां दुर्गा का पट खुल गया. मां वेदी पर विराजमान हो गयी हैं. यहां महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मां की पूजा धूमधाम से की जा रही है. सुबह में पं विद्यानंद महाराज ने मां की पंचमी की पूजा की. पं गौतम भट्टाचार्य व जयदेव सतपति पूजा में मदद […]
देवघर: सतसंग में मां दुर्गा का पट खुल गया. मां वेदी पर विराजमान हो गयी हैं. यहां महास्वस्तिका सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मां की पूजा धूमधाम से की जा रही है.
सुबह में पं विद्यानंद महाराज ने मां की पंचमी की पूजा की. पं गौतम भट्टाचार्य व जयदेव सतपति पूजा में मदद कर रहे थे. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के जीटीवी सारेगामा के मुख्य कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे शुरू किया गया.
यह नौ बजे तक चला. इसमें कोलकाता के सव्य साची ग्रुप के सुप्रतीक ने अपनी मधुर आवाज में संगीत पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष बबलू साहा, सचिव रमन श्रीवास्तव, अरुण सिंह, जयंत विश्वास, अजीत सिंह, पवित्र दास, बाबुन चौधरी, बूलन झा, प्रदीप्तो दास सहित समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.