मधुपुर. कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा मधुपुर को जिला बनाये जाने की घोषणा किये जाने पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री राज पलिवार व रणधीर सिंह समेत विधायक बादल पत्रलेख को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री व मंत्री से मिल कर पुन: स्मार पत्र व ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि मधुपुर के जिला बनने से यह पिछड़ा क्षेत्र का तेज गति से विकास होगा. समति का कहना है कि राज्य में कई ऐसे जगह जो आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से मधुपुर से काफी छोटे हैं.
लेकिन जिला बन चुके हैं. इनमें रामगढ़, कोडरमा, लोहरदगा, लातेहार, जामताड़ा, खूंटी, सिमडेगा शामिल है. कई जिला राजस्व उगाही में भी मधुपुर से काफी पीछे है. समिति का दावा है कि मधुपुर को जिला बनने की सभी शर्तो को पूरा करता है.बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, अस्तानंद झा, सचिव धनजंय प्रसाद, इबरार ताबिदा, सीमा, डा. कैलाश राउत, कुंदन भगत, विद्रोह मित्र, राजेश दास, पंकज तिवारी, महेश मिश्र आदि थे.