तीन एफएम चैनल के लिए ऑक्शन की तैयारी
देवघर: देवघर में पूर्व से प्रस्तावित तीन एफएम चैनल के लिए जल्द ही प्रसार भारती की ओर से ऑक्सन की तैयारी है. किसी भी दिन ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑक्सन होते ही देवघर से तीन एफएम चैनल की स्थापना हो जायेगी और स्थानीय भाषा और कार्यक्रम एफएम के माध्यम से प्रसारित किये जा सकेंगे. […]
देवघर: देवघर में पूर्व से प्रस्तावित तीन एफएम चैनल के लिए जल्द ही प्रसार भारती की ओर से ऑक्सन की तैयारी है. किसी भी दिन ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑक्सन होते ही देवघर से तीन एफएम चैनल की स्थापना हो जायेगी और स्थानीय भाषा और कार्यक्रम एफएम के माध्यम से प्रसारित किये जा सकेंगे.
जिसका आनंद लोग एफएम पर उठा सकेंगे. यही नहीं गोड्डा जिले में भी 12वीं योजना में 100 वाट का एफएम रिले सेंटर स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. इसमें एक और डेवलमेंट हुआ है कि प्रसार भारती अब गोड्डा के 100 वाट के एफएम रिले सेंटर की क्षमता को बढ़ाकर एक किलोवाट करेगा. इस तरह गोड्डा में उच्च क्षमता वाला एफएम स्टेशन होगा.
देवघर में तीन एफएम चैनल का आनंद उठा पायेंगे लोग
जानकारी दी गयी है कि देवघर फ्रेश सिटी है, जिसकी आबादी एक लाख से अधिक है. प्राइवेट एफएम रेडियो फेज-3 के तहत यहां कोई भी प्राइवेट एफएम चैनल नहीं चल रहे हैं. इसलिए नियमानुसार तीन एफएम चैनल देवघर के लिए प्रस्तावित है. तीनों के लिए फेज-3 में ऑक्सन होगा, जिसकी तैयारी में विभाग जुटा है. वहीं दूरदर्शन के फ्री टू एयर डीटीएच पर ऑल इंडिया रेडियो के 21 चैनल का प्रसारण हो रहा है, जिसका देशभर में प्रसारण सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से हो रहा है.
रांची दूरदर्शन केंद्र से झारखंड की हर भाषा में कार्यक्रम
मंत्रलय ने जानकारी दी है कि रांची दूरदर्शन केंद्र से झारखंड की विभिन्न भाषाओं के कार्यक्रम प्रसारित होते हैं, जिसमें ट्रायबल भाषा के अलावा अंगिका, भोजपुरी, मैथिली के कार्यक्रम भी प्रसारित किये जाते हैं. दूरदर्शन का स्टूडियो सेंटर देवघर में स्थापित करने का प्रस्ताव है लेकिन 12 वीं योजना में यह शामिल नहीं है. उक्त जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ राज्यवर्धन राठौर के हवाले से प्रसार भारती के डायरेक्टर अमित कटोच ने दी.